महिलाएं बेखौफ बाहर निकले उनकी सुरक्षा के लिए पग पग पर खड़ी पुलिस – मोहम्मद अरशद

महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत किया गया जागरूक
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या l जागरूकता ही सुरक्षा का मूल मंत्र है। महिलाएं बेखौफ बाहर निकले। उनकी सुरक्षा के लिए पग पग पर पुलिस खड़ी है। हैदरगंज स्थित सुमित्रा बालिका विद्यालय में महिलाओं को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद ने यह विचार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं को महिला सुरक्षा के कई टिप्स दिए। और रास्ते में भीड़ भाड़ में अन्य अवसरों पर किए जाने वाले छेड़छाड़ से बचाव का प्रदर्शन महिला पुलिस और बालिकाओं ने जीवंत रूप से किया । इसी के साथ उन्हें जागरुक करते हुए हेल्पलाइन के नंबर 1090 ,112, 108, 102, 1076, 181 ,1930 आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। विद्यालय में आयोजित समारोह पूर्वक कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीलम श्रीवास्तव व संचालन समाजसेवी महेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर बालिकाओं के सुरक्षा संबंधी उपाय कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार श्रीवास्तव के अलावा दरोगा विकास मौर्य, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, राजकुमार साहू, आरुषि पटेल, रिया कटियार व कांस्टेबल अलका सिंह, प्रशंसा राठौर ने संबोधित करते हुए बताया। महिला कांस्टेबल के साथ कॉलेज की बालिका अपूर्व सिंह, सोनी पांडे ,प्रिंसी पांडे, सुप्रिया गुप्ता, उमा साहू ,सौम्या मिश्रा, जागृति शर्मा, समृद्धि गुप्ता ,निशा आदि ने प्रदर्शन के माध्यम से लड़कों द्वारा तरह-तरह के छेड़छाड़ करने पर मुकाबला करने का जीवंत प्रदर्शन किया। और यही नहीं कई बालिकाओं ने पुलिस से जवाब सवाल भी जमकर किया । सुरक्षा के कारको को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को थाना अध्यक्ष ने पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया । इस मौके पर महिला आरक्षी ज्योति मौर्य ,नेहा यादव ,रिंकी यादव, हेड कांस्टेबल के के यादव, विकेश भारती, नरेंद्र भारद्वाज, के साथ नरेंद्र पांडे सहित विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही ।