वृन्दावन में आतंकवाद के खिलाफ महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च , शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पीजीआई/लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के विरोध में वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 10 सी की गलियों में कालोनी की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाल कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी । सभी ने एक स्वर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की ।
इस दौरान हिन्दुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, आतंकवादियों को फांसी हो, पाकिस्तान मुर्दाबाद व दहशतगर्दी नहीं चलेगी की जमकर नारेबाजी भी की गई। इसके बाद वृंदावन आवासीय जन कल्याण महा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर लाल बहादुर पांडेय की अगुवाई में महेंद्र कुमार मिश्रा, रामगोपाल यादव, हर्ष शुक्ला,संजय चौबे, संतोष पटेल,अनित गर्ग , अजितेश पांडे, सुनीता चौहान, निशा सिंह, अर्चना पाल, अनीता दुबे, गुड़िया मिश्रा, विंध्यवासिनी तिवारी, अंबालिका, सरोज पटेल, मिथिलेश यादव, सीमा मिश्रा, पूनम सिंह, स्वीटी सिंह, शुभी वर्मा, मालती शुक्ला एवं अन्य कॉलोनी वासियों ने जागरण वाले पार्क से कॉलोनी के बाहर एवं कॉलोनी में कैंडल मार्च निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया और आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ रोष जताते हुए निंदा की। सभी ने एक स्वर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि दहशतगर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।