हरसिंगपुर सचिवालय पर महिला सभा एवं विशेष प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत हरसिंग़पुर के राजस्व ग्राम बरियापुर सचिवालय पर आज दिनांक 8 मार्च दिन शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद के निर्देशन में नोडल अधिकारी ए डी ओ पंचायत श्री गिरजा शंकर निरंजन एवं ग्राम प्रधान श्रीमती बबली गौतम एवं मास्टर ट्रेनर श्री प्रद्युम्न सिंह की उपस्थिति में विशेष प्रशिक्षण उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना अंतर्गत आदर्श महिला हितैषी महिला सभा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया आयोजन में 50 प्रतिभागियों का चयन कर उनको राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज योजना अंतर्गत आदर्श महिला हितैषी के संबंध में मास्टर ट्रेनर एवं ग्राम प्रधान श्रीमती बबली गौतम ने कई बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की आयोजन में प्रमुख रूप से ए डी ओ पंचायत कुठौंद श्री गिरजा शंकर निरंजन,ग्राम प्रधान श्रीमती बबली गौतम,सचिव श्रीमती दीपा कुशवाहा,थाना कुठौंद से एस आई शिवम सिंह सेंगर, महिला कांस्टेबल निशा यादव, पंचायत सहायक समीक्षा गौतम, लेखपाल कु लवी गुप्ता, प्रधान अध्यापक श्रीमती मालती यादव, आगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती माया देवी, श्रीमती उषादेवी, आशा बहु श्रीमती किरण देवी, श्रीमती अर्चना देवी , बैंक सखी श्रीमती पूजा देवी, बीसी सखी श्रीमती कल्पना देवी ग्राम संगठन अध्यक्ष , समूह की अध्यक्ष एवं समूह की महिलाएं तथा ग्राम पंचायत की सैकड़ो महिलाओं की उपस्थिति रही