अज्ञात वाहन की टक्कर से लकड़ी व्यवसायी की मृत्यु रायबरेली

बछरावां, अज्ञात वाहन की टक्कर से महराजगंज रोड पर जलालपुर नहर के पर थुलेंडी निवासी पवन शाहू की मृत्यु हो गईं सूत्रों के अनुसार राहगीरों नें कुछ दूर पर ख़डी 112 को अवगत कराया पुलिस एम्बुलेंस से बछरावॉ सीएचसी ले कर पहुंची जहाँ पर डाक्टरो नें मृत घोषित करदिया पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर उचित कार्यवाही कर पोस्मार्डम को भेजा। शव और मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि जिस वाहन से टक्कर हुई है वह सब और साइकिल को काफी दूर तक घसीट कर ले गया टक्कर आमने सामने से हुई मृतक बछरावॉ लकड़ मंडी मे लकड़ी फनीचर की छोटी मोटी दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था मृतक दुकान बंद कर साईकल से शाम 7बजे के लगभग अपने घर थुलेंडी आरहा था।मृतक के 2लडके हैं बड़े की उम्र लगभग 17,छोटे की 14 हैं पत्नी बच्चो का रो रो कर बुरा हाल कैसे होगा अब परिवार का पालन पोषण ना हीं खेती बाड़ी ना कोई कमाने वाला जिसने भी नाबालिक बच्चो व पत्नी का करून रुदन सुना आँखे नम होगई।