उत्तर प्रदेशसीतापुर
पूर्व प्रधान द्वारा गरीब बच्चों को किए गए ऊनी कपड़े वितरित
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। सहजनपुर में पूर्व प्रधान ने गरीब असहाय बच्चों को भुषण ठंड के बीच निशुल्क गर्म ऊनी कपड़े वितरित किया।बताते चलें कि सार्वजनिक स्वयं सेवा संस्था के अध्यक्ष व सहजनपुर के पूर्व प्रधान अंशू शर्मा द्वारा एनजीओ के तहत ग्राम पंचायत सजनपुर में सैकड़ों बच्चों को जाड़े के बचाव के लिए गर्म ऊनी कपड़े व खाने की सुविधा मुफ्त में सैकड़ों लोगों को वितरित किया। अध्यक्ष अंशू शर्मा ने बताया कि संस्था हर समय गरीबों के लिए सहयोग के लिए खड़ी रहती है।