दिल्ली और मिल्कीपुर में भाजपा की जीत:मंडल सिधौली में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और मनाया जश्न
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/fe767af7-3b43-4327-ade5-aeac08295927.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली/ सीतापुर: दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की शानदार जीत के बाद सिधौली मंडल में कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न मनाया। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पांडेय के कार्यालय पर एकत्रित हुए कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और जमकर उत्सव मनाया।भाजपा विधानसभा सह संयोजक अतुल तिवारी ने बताया है कि दिल्ली में यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवाद की जीत है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से दिल्ली की जनता खुद को ठगा महसूस कर रही थी, लेकिन इस बार मतदाताओं ने भाजपा में विश्वास जताते हुए उसे सत्ता सौंपी है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में आयोजित इस जश्न में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने इस जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह जनता की विकास और राष्ट्रहित की नीतियों में विश्वास की जीत है। वही इस मामले पर भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष गंगा राम राजपूत ने बताया कि आने वाले समय में पूरे देश के सभी राज्यों में भाजपा पार्टी अपना परचम लहराएगी और राष्ट्रहित और जनताहित में काम करेगी । मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव की जीत बीजेपी पार्टी के साथ-साथ कार्यकर्ताओं और जनता की जीत है।