उत्तर प्रदेशसीतापुर

सीडीओ की अध्यक्षता में की गई आवास प्लस में नियुक्त सर्वेयरों की कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद में आवास प्लस 2024 के सर्वे हेतु जनपद में नियुक्त सर्वेयरों की एक कार्यशाला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी,  जिसमें आवास प्लस एप एवं पात्रता/अपात्रता के नये मानक आदि मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करके अवगत कराया गया।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी निधि बसंल द्वारा सर्वे से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओं की जानकारी देते हुए समस्त सर्वेयरों से सर्वे से सम्बन्धित प्रश्न  भी पूछे गये जिनका सर्वेयरों द्वारा उत्तर दिया गया।
 प्रशिक्षण के दौरान आवास प्लस एप से संबंधित बिन्दुओं की चर्चा करते हुए सर्वेयरों को निर्देश दिये गये कि फोन में इंस्टॉल सर्वे से संबंधित सभी पुराने ऐप अनइंस्टॉल कर दे तथा https://pmayg.nic.in/infoapp.html  उक्त लिंक के माध्यम से पहला और दूसरा एप आवास प्लस सर्वे 2024 एवं आधार फेस आर0डी0 दोनों को इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के बाद आवास प्लस सर्वे 2024 एप को ओपन करें। Assisted  सर्वे पर टिक कर आधार नंबर भरकर । Authenticate करने पर के0वाई0सी0 पूर्ण होने के बाद पिन बनाने के लिए दिखाई देगा, पिन कोई भी चयन किया जा सकता है। इसी पिन से एप ओपन होगा। जिन ग्राम पंचायतों का सर्वे करने हेतु सर्वेयर को नामित किया गया है वह सभी ग्राम पंचायतें सर्वेयर के एप में दिखेंगी। के0वाई0सी एवं सर्वे अपलोड करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होगी। सर्वे लाभार्थी के घर-घर जाकर ही किया जाना संभव हो सकेगा। परिवार की मुखिया के रूप में महिला का ही चयन किया जाएगा, यदि परिवार में कोई महिला नहीं है तो ऐसी स्थिति में पुरुष का चयन मुखिया के रूप में कर सकते हैं। यदि मुखिया के रूप में पुरुष का चयन करते हैं तथा सदस्य में किसी महिला का नाम दर्ज होगा तो ऐसी स्थिति में केवाईसी पूर्ण नहीं होगी। सर्वे के समय परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी सदस्यों का नाम आधार के अनुसार ही भरा जाएगा नाम गलत होने पर के0वाई0सी0 पूर्ण नहीं होगी। सर्वेयरों को यह भी बताया गया कि लाभार्थी का जॉब कार्ड नंबर सही होना चाहिए एवं नरेगा फॉर्मेट के अनुसार ही मान्य होगा जैसे किसी लाभार्थी का जॉब कार्ड नं0 440 है तो केवल 440 नहीं लिखा जाएगा पूरा नं0 यू0पी0-29-018-001-001/440 लिखा जाएगा। लाभार्थी के बैंक खाते की डिटेल भी साथ में ही भरा जाए। भूमिहीन होने की दशा में प्रपोज साइड की फोटोग्राफ नहीं ली जाएगी। सर्वे अपलोड होने से पहले कोई भी जानकारी संशोधित की जा सकती है, सर्वे अपलोड होने के बाद कुछ भी संशोधित नहीं किया जा सकेगा। सर्वे अपलोड होने के बाद लाभार्थी को एस0एम0एस0 के माध्यम से एक लिंक प्राप्त होगी जिससे वह अपना सम्पूर्ण फार्म देख सकेगा। सेल्फ सर्वे के माध्यम से किए गए सर्वे को डिलीट करने का अधिकार सर्वेयर के पास नहीं होगा वह उसे मात्र चेक कर सकता है कि भरी गई जानकारी सही है अथवा गलत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button