सरायन नदी के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में कार्यशाला सम्पन्न

नदी का जीर्णोद्धार अत्यंत पुण्य का कार्य, सभी इसमें पूर्ण मनोयोग से करें योगदान – मा. सदस्य विधान परिषद

रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय

सीतापुर जनपद के सरायन नदी के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला के दौरान मा. सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने जनपद में प्रवाहित होने वाली सरायन नदी के जीर्णोद्धार हेतु विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत किए जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। जनपद की तीन तहसीलों महोली, सदर एवं सिधौली में सरायन नदी का लगभग 92 किलोमीटर का प्रवाह है। मा. सदस्य विधान परिषद ने कहा कि नदी के दोनों ओर स्थित तालाबों की मानकों के अनुसार खुदाई कराई जाय। इसके साथ ही वृहद स्तर पर जल संचय करने वाले पौधों का रोपण भी कराया जाय। मा. सदस्य विधान परिषद ने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह अत्यंत पुण्य का कार्य है, इसलिए सभी इसमें पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करें। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने निर्देश दिए कि नदी के क्षेत्र एवं तालाबों का चिन्हांकन कराते हुए अवैध कब्जे तत्काल हटवाए जाय। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कार्ययोजना निर्धारित समयावधि में बनाकर प्रस्तुत की जाय। सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा नदी के जीर्णोद्धार के सम्बन्ध में सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार, उपजिलाधिकारी महोली शशिबिंद द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *