भाजपा जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता संबंधी कार्यशाला आयोजित
ब्यूरों रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर सक्रिय सदस्यता संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा की गई कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह ने सक्रिय सदस्य बनने के लिए पार्टी द्वारा बनाए गए फॉर्मेट एवं क्रियाविधि के विषय में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है आज समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करके नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ रहे हैं जिसका प्रत्यक्ष लाभ आने वाले चुनाव में पार्टी को ठीक उसी प्रकार मिलेगा जैसा कि हरियाणा विधानसभा में भाजपा को मिला है। कार्यक्रम को सेवता विधायक ज्ञान तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के समय में जब टेक्नोलॉजी आज की अपेक्षा में कम विकसित थी तब हम सब कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से ₹5 का शुल्क लेकर प्राथमिक सदस्य बनाते थे तत्पश्चात पदाधिकारी व समर्थक सक्रिय सदस्य बनकर पार्टी की सेवा करते थे उन्होंने कार्यकर्ताओं से बचे दिनों में कार्य की स्पीड बढ़ाने का आवाहन किया कार्यक्रम को बिसवां विधायक निर्मल वर्मा क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा अपने उद्बोधन में पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया की शेष बचे दिनों में सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक अपनी ऊर्जा सदस्यता अभियान के प्रति समर्पित करें और ज्यादा से ज्यादा सदस्य बना कर पार्टी को मजबूत बनाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। जिला अध्यक्ष ने सभी मोर्चों व मंडलों के अध्यक्षों से पार्टी का टारगेट पूरा कर दिशा निर्देशों के पालन करने का आवाहन भी किया। इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से 14000 सदस्य बनाने वाले लहरपुर के पूर्व विधायक सुनील वर्मा को जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला जिला प्रभारी नीरज सिंह व अन्य पार्टी नेताओं द्वारा सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सदस्यता प्रमुख सुधाकर शुक्ला ने सभी पदाधिकारीयों से सदस्यता की संपूर्ण प्रक्रिया के तहत अपने लक्ष्य को पूरा करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विश्राम सागर राठौर द्वारा किया गया इस अवसर पर महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष गोदावरी मिश्रा संजय मिश्रा नैमिष रतन तिवारी सचिन मिश्रा, कंचन प्रभा पांडे, जितेंद्र मेहरोत्रा अजय विश्वकर्मा, नीरज वर्मा राकेश त्रिपाठी ,उदित बाजपेई, अजय भार्गव विष्णु मौर्य रोहित सिंह आकाश अग्रवाल सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।