उत्तर प्रदेश

भाजपा जिला कार्यालय पर आगामी अभियानों से संबंधित कार्यशाला आयोजित

ब्यूरो रिपोर्ट – अनूप पाडेय

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर पार्टी के आगामी अभियानों को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई ।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे तथा कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा की गई। कार्यक्रम के शुरुवात मे भाजपाइयों द्वारा भाजपा के महापुरुषों दीनदयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी। के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्राज्जवलन किया गया। तदुपरांत जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी नीरज सिंह ने अपने उद्बोधन की शुरुआत करते हुए पुनः नियुक्त पार्टी जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आगामी अभियानों में सभी पदाधिकारियों को बढ़ चढ़कर भाग लेना है एवं एक कार्यकर्ता को दूसरे कार्यकर्ता की ताकत बनकर बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक अभियान की सफलता का प्रयास करना है उन्होंने बताया कि 2014 से पूर्व देश का माहौल क्या था देश में चारों तरफ हाहाकार मचा था और तुष्टिकरण का दौर चल रहा था ।और 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश निरंतर उन्नति कर रहा है और अपनी सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहरो का संरक्षण कर रहा है। नए भारत में सनातन के सम्मान का विशेष महत्व है। जिला प्रभारी ने आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी से एक होकर संगठन के निर्देशों का पालन करने के लिए आवाहन किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने अपने उद्बोधन में आगामी अभियानों जिसमें मुख्य रूप से पार्टी स्थापना दिवस,अंबेडकर जयंती, गांव संपर्क अभियान, वन नेशन वन इलेक्शन पर आधारित कार्यक्रमों पर विस्तार से बताया साथ ही इनको सफलतापूर्वक आयोजित होने के लिए समस्त जिला पदाधिकारीगण एवं मंडल अध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों को कार्य विधि से अवगत कराया। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सभी पदाधिकारी से आगामी 2027 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को जिले की सभी नौ विधानसभाओं को जीतने के लिए स्वयं को तैयार कर पार्टी के निर्देशों को पालन करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ला द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी विश्राम सागर राठौर, संजय मिश्रा ,नीरज वर्मा झल्लर, अजय विश्वकर्मा, कंचन प्रभा पांडे, नैमिष रत्न तिवारी,जया सिंह, सुधीर सिंह, रोहित सिंह, राजन गुप्ता, पंकज पांडे, जितेंद्र मेहरोत्रा, इंदू सिंह चौहान अजय भार्गव,अमितदीक्षित, कौशलेंद्र सिंह, तरूण शुक्ला, राम जीवन जायसवाल सहित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व मन की बात के प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button