केपी सिंह इंस्टिट्यूट में उपलब्ध है विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाएँ
-आयुष्मान कार्ड के तहत मिलेगा मुफ्त इलाज
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के लहरपुर क्षेत्र में विश्वस्तरीय मेडिकल इक्विपमेंटऔर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लहरपुर सीतापुर मार्ग पर पारा सरांय चौराहे पर स्थित केपी सिंह मेमोरियल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फॉर्मेसी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहित के लिए चलाई गई महत्वा कांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड की शुरुआत की गई।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया से कहा कि मेरा प्रयास है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कम आय वर्ग के लोग भी अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें और इसके लिए सरकार की आयुष्मान योजना के तहत उन्हें पांच लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज संस्थान में उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के बारे में इंगित करते हुए कहा कि कई बार इमरजेंसी में स्थिति ये उत्पन्न हो जाती है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से मरीज आधुनिक मेडिकल सुविधा प्राप्त करने के लिए लखनऊ तक पहुँचते पहुँचते रास्ते में ही दम तोड़ देता है ऐसी इमरजेंसी की स्थिति में ये संस्थान मील का पत्थर साबित होने वाला है।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि संस्थान में एम्स के डॉक्टरों की सलाह पर विश्व स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है और जिस इलाज के लिए मरीजों को सैकड़ों किलोमीटर दौड़ना पड़ता था वो अब यहीं उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र व जनपद के सभी नागरिकों को सर्वोत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है और इसी सेवा भावना से लबरेज़ योग्य और अनुभवी डॉक्टरों की टीम व सहयोगी स्टॉफ अस्पताल में चौबिस घंटे उपलब्ध हैं।
उन्होंने आयुष्मान योजना की शुरुआत करने के समय सभी से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। क्षेत्र में मौजूद केपी सिंह इंस्टिट्यूट में आयुष्मान योजना की शुरुवात होने की जानकारी मिलने से क्षेत्र के प्रबुद्ध प्रतिष्ठित सामाजिक और व्यापारिक क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।