उत्तर प्रदेशप्रयागराज

रानी रेवती देवी विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया l

पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सबका ध्यान खींचना है -बांके बिहारी पाण्डेय

प्रयागराज l विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर प्रयागराज में विश्व पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में मनाया गया l
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के बारे में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने विस्तार से छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस मनाने का मकसद पर्यावरण संरक्षण की तरफ सभी का ध्यान खींचना और यह कोशिश करना है कि सभी पृथ्वी को खुशहाल बनाए रखने में योगदान दें. यह हर पीढ़ी की जिम्मेदारी बनती है कि वह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और खुशहाल पृथ्वी बनाए रखे. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देना, पर्यावरण को सुरक्षित रखना, पर्यावरण संरक्षण में आने वाली चुनौतियों से लड़ना, लोगों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के तरीके बताना, जनसंख्या वृद्धि पर नजर रखना, वनों की कटाई को रोकना, प्रदूषण कम करने की तरफ कदम बढ़ाना और पृथ्वी के हित में कार्य करने के लिए सभी को जागरूक करना ही इस दिन को मनाने का मकसद है,पर्यावरण संरक्षण की तरफ हम सभी अपने-अपने स्तर पर इस तरह योगदान दे सकते है कि हम प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करें. रिसाइकिल करने पर जोर दें,जब बिजली की आवश्यक्ता ना हो तो लाइट और पंखे बंद कर दें,प्लास्टिक वेस्ट को रिसाइकिल करें. कोशिश करें कि जो चीजें पर्यावरण के लिए सुरक्षित हैं उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए,पेड़-पौधे लगाएं और पर्यावरण को हरा बनाए रखें, प्रदूषण कम करें और नदी-नालों में गंदगी फेंकने के बजाय कूड़ेदान में ही फेंकें, जिन चीजों की जरूरत ना हो उन्हें ना खरीदें. इस ओवर कंजंप्शन के कारण ही पृथ्वी पर वेस्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ती है पानी बचाने की कोशिश करें जब जरूरत ना हो तो पानी को ना बहाएं l आदि बातों से छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए उन्हें इन सब बातों को सुरक्षित और संरक्षित करने की शपथ दिलाई l
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं आचार्य बहने तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन मनोज गुप्ता ने किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button