साहित्यकारों, कवियों ने पद्मश्री गोपालदास नीरज को याद किया, दी श्रधांजलि
प्यार अब तलवार को बहला रहा है ।
अब ज़माने को ख़बर कर दो कि ‘नीरज’ गा रहा है……
बरेली । हिंदी व्यवहार संगठन ने आज उपजा प्रेस क्लब में पदमश्री गोपाल दास नीरज की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया। संचालन डॉ अवनीश यादव ने किया।
जिसमें पदम श्री गोपाल दास नीरज को श्रद्धांजलि दी गई । साथ ही बरेली शहर के कवियों और साहित्यकार एवं समाज सेवियों ने उनके गीत, गजल, कविताएं व संस्मरण को सभी के साथ साझा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गीतकर कमल सक्सेना की सरस्वती वन्दना से किया गया। इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उद्यमी डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि मेरी मुलाकात नीरज से कई बार हुई। वे सरल स्वभाव अच्छे व्यक्तित्व के थे। इस अवसर पर हास्य कवि एवं पत्रकार लोटा मुरादाबादी ने अपने संस्मरण में कहा कि मुझे कविता के क्षेत्र में सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब मैने उनके साथ मंच पर काव्यपाठ किया। इस मौके पर साहित्यकार डॉ रमेश गौतम, लोकतंत्र सेनानी एवं पत्रकार वीरेंद्र अटल, रितेश साहनी, प्रमोद अग्रवाल, पत्रकार मुकेश तिवारी, पमित ठाकुर, शुचि गुप्ता, सुयोग्य सिंह, विजय सिंह, पुत्तन सक्सेना, ललित कुमार शुभम ठाकुर, अशोक शर्मा, राजेश सक्सेना, देश दीपक गंगवार इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉक्टर अवनीश यादव कमल सक्सेना कमल, व साहित्यकार व समाजसेवी मौजूद रहे।