उत्तर प्रदेश
पीएचडी पाठयक्रम में प्रवेश हेतु ग्रामोदय विश्वविद्यालय में लिखित परीक्षा आज

चित्रकूट, 7 अप्रैल 2025। महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नियमित और अंशकालिक पीएचडी पाठयक्रम (सत्र 2024 : 25 ) में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित ग्रामीण विकास एवं प्रबंधन संकाय तथा विज्ञान एवं पर्यावरण संकाय में दिनांक 08 अप्रैल 2025 को अपरान्ह 12 बजे से 02 बजे के मध्य संपन्न होगी । इस आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो एच यस कुशवाहा और डॉ साधना चौरसिया ने बताया कि परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा कक्ष में पहुच जाना चाहिए | परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में रिपोर्टिंग समय अपराह्न 11 बजकर 30 मिनट निर्धारित किया गया है |