देवभूमि में लगी Yoga की अनोखी पाठशाला
![Yoga](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/c940a11d-e9a8-4d61-953d-ef58f4138e89.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
श्री गुरु राम राय युनिवर्सिटी कैम्पस में विदेशियों की लगी क्लास
स्कूल ऑफ यौगिक साइंसेज एण्ड नैचरोपैथी की बेहतरीन पहल
वियतनाम के स्टूडेंट्स ने लिया योग का विशेष प्रशिक्षण
भारतीय धरती पर विदेशियों का योगाभ्यास(Yoga) …. देहरादून में स्थापित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ यौगिक साइंसेज एण्ड नैचरोपैथी में स्पेशल योग प्रशिक्षण शिविर में वियतनाम के स्टूडेंट्स डेलिगेशन ने योग की ट्रेनिंग ली। सुबह की सुनहरी धूप और शांत वातावरण में योगाभ्यास करते विदेशी मेहमान गुरु राम राय युनिवर्सिटी कैम्पस में भारतीय परम्परा का पालन करते हुए स्पेस्लिस्ट ट्रेनर्स से योग(Yoga) आसान प्राणायम के महत्व को आत्मसात कर रहे थे।श्री महंत गुरुदेव देवेंद्र दास जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन लेकर इन विदेशी मेहमानो ने योग प्रशिक्षण के दौरान भारतीय संस्कृति और दर्शन का महत्त्व भी समझा
योग प्रशिक्षण शिविर में वियतनाम के छात्र-छात्राओं ने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की और अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर कुमुद सकलानी ने स्कूल ऑफ यौगिक साइंस एंड नेचरोपैथी संकाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह संकाय बहुत तेजी से प्रगति कर रहा है। योग के प्रचार प्रसार से अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय को नई पहचान मिल रही है योग(Yoga) एवं नेचुरोपैथी के डीन प्रोफेसर डॉक्टर कंचन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि वियतनाम के विश्वविद्यालय से आए इन पंद्रह छात्र छात्राओं को योग विशेषज्ञों की देखरेख में योगाभ्यास प्रशिक्षण दिया गया है जो अब अपने देश में जाकर इसका प्रचार प्रसार करेंगे।