थप्पड़ खाने के बाद विधानसभा किस मुंह से जाऊं- योगेश वर्मा भाजपा विधायक।
यह औकात है पिछड़ी जाति के बीजेपी विधायक की पार्टी के अंदर।
विधानसभा नहीं पहुंचे लखीमपुर के BJP विधायक योगेश वर्मा।
BJP विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड से आहत हैं।
MLA योगेश वर्मा ने कहा, मुझे न्याय नहीं मिला।
विधानसभा आकर क्या करूंगा? – MLA योगेश वर्मा।
MLA योगेश वर्मा को अवधेश सिंह ने थप्पड़ मारा था।
मैं साथी विधायकों को क्या मुंह दिखाऊं- योगेश वर्मा।
विधानसभा आने की मेरी हिम्मत नहीं पड़ रही- योगेश वर्मा।
थप्पड़ खाने के बाद विधानसभा किस मुंह से जाऊं- योगेश वर्मा भाजपा विधायक।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक योगेश वर्मा सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही में भाग लेने नहीं पहुंचे। उन्होंने कहा- थप्पड़ कांड की गूंज अभी तक बनी हुई है। हिम्मत नहीं पड़ रही। कैसे जाएं हम ? अपने साथी विधायकों को क्या मुंह दिखाएंगे। आरोपियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही नहीं हुई इस घटना ने मेरे मन को भी बहुत चोट पहुंचाई है मेरे साथ हुई घटना को पार्टी ने गंभीरता से नहीं लिया। एक न्यूज एजेंसी से फोन पर बातचीत में विधायक ने अपना दर्द जाहिर किया।