अयोध्‍या में योगी सरकार ने बनाई ‘शीशे की भूल भुलैया

राम नगरी अयोध्या को विकसित करने में जुटी योगी सरकार ने एक और सौगात दी है

अयोध्या में करीब 4 करोड़ की लागत से बना शीशे की भूल भुलैया पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है.

रामनगरी अयोध्या को योगी सरकार ने एक और सौगात दी है

अयोध्या आने वाले रामभक्त भूल भुलैया के भी ले सकेंगे मजे , शीशे की सी भूल भुलैया में भक्तों को सीता जी की करनी है खोज

बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के मौके पर योगी सरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है. रामायण प्रसंग में शामिल माता सीता की खोज की थीम पर अयोध्या में एक शीशे की भूल भुलैया तैयार कराई गई है, जिसका उद्घाटन बुधवार को अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने किया

राम पथ पर स्थित बेनीगंज जलकल कार्यालय में आरके इंटरप्राइजेज के द्वारा 1400 स्क्वायर फीट में 3 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से यह भूल भुलैया तैयार किया गया है, जिसे आज जनता को समर्पित कर दिया गया l माता सीता की खोज की थीम पर यह भूल भुलैया आधारित है. अगर आप इसमें गुम हुए तो गाइड आपको गाइड करेंगे l आपको इस भूल भुलैया में घुसकर माता सीता की खोज करनी है. इसमें शीशे की इमेज बनाई गई है, जिसमें कई रास्ते हैं, जो शीशे के बनाए गए हैं l जिसमें आप प्रवेश किए तो खुद की ही तस्वीर नजर आएगी और ऐसे में आपको माता सीता की खोज करनी है l सीता जी की करनी है खोज खोज करते-करते आपको उसी रास्ते से बाहर निकल भी जाना है. दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों के लिए ये आकर्षण का केंद्र होगा. योगी सरकार ने रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाएं संचालित की है l इसी क्रम में नगर निगम की पहल से पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए शीशे की भूल भुलैया को तैयार किया गया है. महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि स्टेट स्मार्ट सिटी योजना के तहत इसका निर्माण कराया गया है, जिसे मिरर बेस्ड सीता जी की खोज का नाम दिया गया है. इसके अंदर जाने के बाद बाहर निकालने की रास्ता खोजना होगा. इसके लिए शीशे के अलग-अलग चैंबर्स बनाए गए हैं.

इतना लगेगा टिकट l इस भूल भुलैया में एक साथ 20 लोग प्रवेश कर सकेंगे. इस भूल भुलैया में अध्यात्म के साथ रोमांच भी नजर आएगा. इस भूल भुलैया में अधिकतम 8 से 10 मिनट तक श्रद्धालु रह सकता. सुबह 10:00 बजे से रात रात 8:00 बजे तक यह खुला रहेगा. प्रतिवर्ष अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस के मौके पर जनता के लिए यह मुफ्त खोला जाएगा. बाकी के दिन श्रद्धालुओं को टिकट लेने होंगे l 25 रुपए प्रति व्यक्ति और 10 वर्ष तक के बच्चे निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे. स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए 15 रुपए और विद्यालय समूह में बुकिंग के माध्यम से 50% की छूट दी जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *