अयोध्याउत्तर प्रदेश

जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति को विकास में बाधा -योगी

मिल्कीपुर उपचुनाव में सीएम योगी का अखिलेश पर हमला

सपा ने हमेशा विकास कार्यों का विरोध किया: योगी

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
मिल्कीपुर, अयोध्या। अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चन्द्रभान पासवान के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला बोला. मुख्यमंत्री ने रेप के आरोपी सपा नेता मोईद खान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘देख सपाई बिटिया घबराई’.

जनसभा में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा कि सभी धर्मावलंबी बिना जाति और पंथ के भेदभाव से ऊपर उठकर संगम में स्नान कर रहे हैं. मां गंगा और भगवान प्रयागराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. संगम का संदेश है – एकता से ही देश अखंड रहेगा. लेकिन जातिवाद और परिवारवाद इस एकता के मार्ग में सबसे बड़ी चुनौती हैं. मैं यहां इन्हीं चुनौतियों पर प्रहार करने आया हूं.

जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति आपके विकास में बाधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति आपके विकास में बाधा है. यह राजनीति आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ करती है. कुछ लोग केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं, जनता की नहीं. उन्होंने कभी किसी दलित, वंचित या पिछड़ी जाति के व्यक्ति का उत्थान नहीं किया. याद करिए, अयोध्या जनपद का पुराना नाम अंबेडकर नगर था. यहीं स्वर्गीय डॉ. राम मनोहर लोहिया पैदा हुए थे. उन्होंने कहा था कि संपत्ति के चक्कर में पड़े लोग समाजवादी नहीं हो सकते. आज के समाजवादी संपत्ति के पीछे पड़े हैं. वे हर जगह कब्जा कर लेते हैं, अपराधियों और माफियाओं को बचाते हैं.

महाकुंभ को लेकर दुष्प्रचार कर रही सपा

मुख्यमंत्री ने कहा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष का महाकुंभ को लेकर बयान देखिए. जब पूरा देश और दुनिया प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब वे महाकुंभ के बारे में दुष्प्रचार कर रहे हैं. 22 जनवरी 2024 को जब अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम से 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हुआ और प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए, तब भी समाजवादी पार्टी ने विरोध किया था.

सपा के हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून से सने हैं

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा आपकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया है. उनके हाथ निर्दोष कारसेवकों के खून से सने हुए हैं. उन्होंने अयोध्या की गलियों में निर्दोषों पर गोलियां बरसाई थीं. वे राम मंदिर का विरोध करते हैं, महाकुंभ का विरोध करते हैं, और काशी में संत रविदास जी की जन्मभूमि के विकास का भी विरोध करते हैं. हमारी सरकार ने काशी में संत रविदास जी की जन्मभूमि का विकास किया, समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. हमने लखनऊ में बिजली पासी के किले का सुंदरीकरण किया, समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. हमने महाराज सुहेलदेव के विजय स्मारक का निर्माण किया, समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया.

बाबा साहब का अपमान करती है सपा

हमने तीन महिला बटालियन का गठन किया, समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. हमने कन्नौज के मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा, समाजवादी पार्टी ने उसका भी विरोध किया. आज 24 जनवरी है, दो दिन बाद 26 जनवरी को हमारा देश संविधान के 75 वर्ष पूरे करेगा. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हमें जो संविधान दिया, वह पूरे भारत को एकता के सूत्र में जोड़ता है. समाजवादी पार्टी बाबा साहब का अपमान करती है, सामाजिक न्याय के महापुरुषों का अपमान करती है.माफिया मरता है तो फातिहा पढ़ने जाती है सपा समाजवादी पार्टी राम मंदिर का विरोध करती है, काशी विश्वनाथ धाम का विरोध करती है, संत रविदास जी की जन्मभूमि के विकास का विरोध करती है. वे केवल माफियाओं के लिए आंसू बहाते हैं. जब कोई माफिया मरता है, तो वे फातिहा पढ़ने जाते हैं. हम अयोध्या के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने अयोध्या को मिल्कीपुर के विकास के लिए भी योजनाएं बनाई हैं. कुमारगंज का कृषि विश्वविद्यालय आचार्य नरेंद्र देव जी के नाम पर है और उसका विकास हो रहा है. हम गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर अपने महापुरुषों के नाम पर संस्थानों का नामकरण कर रहे हैं. आज अयोध्या का विकास हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने हमेशा विकास कार्यों का विरोध किया है. लेकिन आज अयोध्या का नाम सम्मान के साथ लिया जाता है, और यह सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व के कारण है. मुख्यमंत्री योगी की जनसभा में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जेपीएस राठौर मनकेश्वर शरण सिंह गिरीश चंद्र यादव सतीश शर्मा दयाशंकर मिश्र दयाल जिला पंचायत अध्यक्ष करौली सिंह पूर्व सांसद लल्लू सिंह विधायक रामचंद्र यादव अमित सिंह चौहान वेद प्रकाश गुप्ता पूर्व विधायक खब्बू तिवारी गोरखनाथ बाबा भाजपा के सभी पूर्व जिला अध्यक्ष संगठन के पदाधिकारी तथा मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार रहे सभी अठारह प्रत्याशी मौजूद रहे जनसभा का संचालन राधेश्याम त्यागी ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button