करंट लगने से युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
अटरिया सीतापुर। इलाके के जगदीशपुर में बीती रात माइक सही करते समय एक युवक को करेंट लग गया जिसकी इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।
बताते चलें कि विशाल कुमार रावत उम्र करीब 22 पुत्र चंद्रिका प्रसाद रावत निवासी जगदीशपुर मजरा जयपालपुर जो बीती रात अटरिया कस्बे से अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचे और वहां घर पर चल रहे अखंड पाठ पढ़ने के लिए राम मायण , पढ़ने जा रहा था तभी माइक पकड़ा तभी उसमें अचानक करेंट उतर आया और युवक झुलस गया परिजनों ने आनन-फानन बीकेटी निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां देर रात चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया। लखनऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार की शाम शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शुक्रवार को उसकी बहन की बारात आनी थी खुशियां माताम में मिल गई, बताते चलें कि चंद्रिका प्रसाद के एक बेटी एक बेटा ही था विशाल अपने पिता की एक पुत्र था विशाल की मृत्यु की सूचना से पूरा इलाका शोक में डूब गया