पत्नी से अवैध संबंध के चलते युवक ने की थी साढू की गला रेतकर हत्या

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्यारोपी को आलाकत्ल समेत किया गिरफ्तार
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। पत्नी से अवैध सम्बंध के चलते सगे साढू की गला रेतकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस नें 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी के निशानदेही पर आलाकत्ल चाकू व खून से लथपथ कपड़ा बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांधी चबूतरा निवासी मृतक लालजी शिल्पकार की गला रेतकर हत्या किए जाने की सूचना मृतक के परिजनों द्वारा शुक्रवार देर शाम को स्थानीय पुलिस को दी गई थी। सूचना पर आलाधिकारियों द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करायी गई थी। मृतक के बेटे के तहरीर पर इटियाथोक थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन व इलेक्ट्रानिक/ मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने के आरोपी कनीवा पुत्र मस्तु निवासी रामपुर खगईजोत थाना कोतवाली देहात, जनपद बलरामपुर को रेलवे स्टेशन भवानीपुर कलां के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि उसकी शादी करीब 8 वर्ष पूर्व गांधी चबूतरा भवानीपुर खुर्द गांव में दयाराम की लड़की गीता देवी के साथ हुई थी। करीब एक वर्ष से पत्नी गीता देवी अपने जीजा के घर रह रही थी। आरोपी के ससुर और साढू एक ही गांव में रहते हैं। आरोपी अपनी पत्नी को लेने के लिए कई बार साढू के घर गया था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ रहने को राजी नहीं थी। पत्नी के घर ना आने की बात से आरोपी काफी परेशान रहा करता था। आरोपी ने अपनी पत्नी और साढू को दो बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा था तथा पत्नी को साढू के घर ना रहकर ससुर के घर रहने की नसीहत दी थी। मना करने के बावजूद पत्नी का साढू के घर रहना उसे नागवार गुजरा। आरोपी ने साढू को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। घटना वाले दिन आरोपी योजनाबद्ध तरीके से साढू को अपने साथ घर से कुछ दूर ले जाकर सागौन के पेड़ के नीचे शराब पिलायी। नशा चढ़ने के बाद आरोपी कनीवा नें अपने साढू लालजी का चाकू से गला रेत दिया। लालजी के चीखने की आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचते आरोपी कनीवा वहां से फरार हो गया। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि आरोपी को दर्ज मुकदमे के तहत जेल भेजा गया है।