प्रेम संबंध में युवक ने खुद को मारी थी गोली
सीतापुर पुलिस ने किया खुलासा सोमवार को इलशिया पार्क में मिला था शव
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में इलशिया पार्क में युवक की झाड़ियां में गोली लगने से मौत होने के मामले में आखिरकार पुलिस ने पर्दा उठा दिया युवक ने स्वयं ही अवैध असलहा के साथ पार्क पहुंचकर अपने दोस्तों और मामा को बुलाकर बातचीत की और उसके बाद कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली वारदात का कारण प्रेम प्रसंग संबंध बताया जाता है पता चला है कि युवक की प्रेमिका ने भी कुछ समय पहले आत्महत्या कर ली थी मामला रामकोट थाना इलाके का है यहां बीते शुक्रवार को कमलापुर थाना इलाके के कमरिया गांव निवासी सिद्धार्थ मिश्रा अपने घर से शहर के बाहर सेट इलासिया पार्क में टहलने पहुंचे थे को सिटी अमन सिंह ने बताया कि मृतक सिद्धार्थ को उसके तू ने गोद ले रखा था सिओ सिटी का कहना है की परिजनों ने पहले आत्महत्या की कर्म को छिपाने का प्रयास किया लेकिन जांच पड़ताल और पूछताछ के बाद या पता सामने आई की सिद्धार्थ एक युवती से प्रेम संबंध था और वह रिश्तेदार की थी पुलिस का दावा है की नौकरी करने के दौरान युति ने भी कुछ समय पहले आत्महत्या कर रही थी जिसकी वजह साफ नहीं हो सकी थी सीओ सिटी ने बताया कि प्रेमिका की मौत के बाद युवक सिद्धार्थ गुमसुम रहने लगा था और इसी के चलते उसने शुक्रवार को अपने मामा को महोली से बुलाकर पार्क पहुंचे पहुंचा और वहीं पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली