उत्तर प्रदेशबरेली

चित्रांश समागम वैवाहिक परिचय सम्मेलन में युवक युवतियों ने किया परिचय

बरेली। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज अखिल भारतीय चित्रांश महासभा, बरेली एवं श्री चित्रगुप्त समाज कल्याण सेवा ट्रस्ट रजि द्वारा विशाल चित्रांश समागम और कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
सबसे पहले अतिथियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन एवं आरती की गयी। साथ साथ रोशनी म्युजिकल ग्रुप के सौरव सक्सेना द्वारा लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जायेगा भजन प्रस्तुत किया गया।

जिसमें अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल व एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना एवं मुख्य अतिथि के रूप मे महामण्डलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति व भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना रहे।

मंच पर इनके अलावा संजीव सक्सेना, मनोज कुमार सक्सेना, डॉ संजीव वर्मा, बलदाऊ जी श्रीवास्तव, डॉ सतीश कुमार, अनूप सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, रवि जौहरी व कार्यक्रम संयोजक राकेश कुमार सक्सेना मौजूद रहे। संचालन विपिन सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, दीपक सक्सेना ने किया।

कार्यक्रम संयोजक राकेश सक्सेना ने अपने भाषण में कहा कि आज कायस्थों के कई संगठन हैं पर कौन कितना काम कर रहा है य़ह देखना चाहिए हमने 2014 में सभी को एकजुट करने का प्रयास किया पर ना जाने क्यों हम बार बार विभाजित हो जाते हैं, याद रखें राजनीति मे भी आपको तभी पूछ जायेगा जब सर ज्यादा दिखेंगे। जल्द ही इसी दिसंबर माह में चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जायगा, जल्द ही वहाँ चित्रगुप्त भगवान की मूर्ति भी लगेगी। इस बार हमारी पत्रिका में एक भी विज्ञापन नहीं है य़ह हमारी एकता का प्रतीक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button