उत्तर प्रदेशगोण्डा

प्रदेश की तकदीर व तस्वीर बदलने को राजनीति में सक्रिय हों युवा : रामभजन चौबे

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के विधानसभा तरबगंज के कार्यकर्ताओं की सोमवार को पूर्वाह्न बेलसर स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय में मासिक बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप यादव उर्फ पप्पू यादव के मुख्य आतिथत्व व पूर्व विधान सभा प्रत्याशी रामभजन चौबे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे के संचालन में आयोजित बैठक में सपा के कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं के भागीदारी की समीक्षा एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में सक्रियता पर विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी रामभजन चौबे ने कहा कि चुनाव आयोग के आदेश से प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनिरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी कर अधिक से अधिक युवाओं को मतदाता बनवाने और उन्हें सपा से जोड़ने का अभियान चलाना चाहिए। युवाओं के राजनीति में हिस्सा लेने से प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा शासन में गांव के गरीब मजदूर व किसान बढ़ती महंगाई व अराजकता से परेशान है। किसान खाद बीज के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि युवाओं के राजनीति में सक्रिय होने से सपा संगठन मजबूत होगा और आगामी चुनाव में सपा लोकप्रियता से प्रदेश में पुनः सत्ता में काबिज हो सकेगी। बैठक में देवमणि तिवारी व प्रदेश सचिव केशवराम मौर्य ने भी विचार व्यक्त किए। समीक्षा बैठक में केशव राम मौर्य, रामपाल यादव, राजकिशोर मौर्य, हंशराज पांडेय, प्रमोद यादव, बबलू सिंह, अजय सिंह, चंद्रेश शुक्ला, साहबराम यादव, रमेश तिवारी, रामपाल सिंह, धर्म सिंह, सोनू ओझा अंकुर तिवारी, डी.पी. सिंह, ओमबाबू, उत्तम, राजेश यादव, रज्जन, बृजभूषण यादव, अलखराम भारती, अवधेश तिवारी, अजय सिंह व राजेंद्र पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button