उत्तर प्रदेशगोण्डा
उत्तरप्रदेश के इस महापुरुष “रामकमल दास” जी का परिचय पाकर आपका जीवन धन्य हो जाएगा मित्रों!

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज हिंदी दैनिक
रिपोर्टर गोण्डा.
ये अपने मकान में 43 पुत्रों के साथ रहते हैं!
परमपिता परमेश्वर की बनाई सारी सीमाओं को सीधी चुनौती देते हुए इनके 13 बेटे तो एक ही साथ पैदा हुए थे, सभी की उम्र 37 वर्ष है।
इसके अलावा तीन-तीन बेटे तो तीन चार बार में ही पैदा हो गये, जिनकी उम्र क्रमशः 35, 36 और 47 वर्ष है।
शेष बेटों में कुछ 48 वर्ष के, एक दो 49 वर्ष के और कुछ 37 और 49 वर्ष के बीच के हैं!
इस बात की तस्दीक मैं नहीं बल्कि भारत का कर्मठ, निष्पक्ष, ईमानदार चुनाव आयोग कर रहा है….
जानकारी विश्वसनीय सूत्रों से