अयोध्याउत्तर प्रदेश
ट्रेन की चपेट मे आने से हुई युवक की मौत
हरिश्चन्र्द मौर्य /बालजी दैनिक
सोहावल अयोध्या l रुदौली कोतवाली सीमा स्थित मीसा गांव निवासी 20वर्षीय मोहित कुमार अयोध्या से लखनऊ की ओर जाने वाली पैसेंजर की चपेट मे आने से मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची रुदौली कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। परिजनो के,अनुसार मृतक सुबह शौच के लिए गया हुआ था।घने कोहरे मे ट्रेन नही दिखाई देने से,ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गयी।