कैंटर से बाइक टकराई युवक की मौत
बरेली । टेंपो की टक्कर से रोड पर जा रही बाइक कैंटर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। बरेली के मोहल्ला गुलाबनगर निवासी शैलेश शुक्ला (25 वर्ष) सोमवार को बाइक से दोस्त से मिलने फतेहगंज पश्चिमी गए। दोस्त से मुलाकात कर वह घर लौट रहे थे। नगर पंचायत कार्यालय के सामने टेंपो ने शैलेश की बाइक में टक्कर मार दी। उनकी बाइक कैंटर की चपेट में आ गई। कैंटर से टकराकर बाइक सहित वह रोड पर गिर गए।
कैंटर के पिछले टायर से शरीर रगड़ने से शैलेश शुक्ला की मौके पर मौत हो गई। घटना देखकर दुकानों पर बैठे लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। दोस्त ने परिजनों को घटना की सूचना दी। पत्नी श्वेता पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं। हादसा रोड किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने शवपोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस टेपों व कैंटर को तलाश कर रही है।