गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा कोहराम, राजस्व टीम मौके पर।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव में सोमवार को दिन में गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को यह हादसा कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर कमियार निकट पंडित पुरवा में उस वक्त हुआ,जब 22 वर्षीय युवक अश्वनी कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार गन्ना लदी ट्रेक्टर ट्राली के नीचे दबकर मरणासन्न हो गया। अश्वनी के ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर घायल होने पर मौके पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अश्वनी कुमार को मृत घोषित कर दिया। अश्वनी की आकस्मिक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक राम बहादुर पाण्डेय पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इस संबंध में जानकारी करने के लिए जब सीओ कर्नलगंज से सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर था।