संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का लटका मिला शव,मचा हड़कंप

आत्महत्या या हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तहसील कर्नलगंज के पास स्थित अग्नि शमन केंद्र की नवनिर्माणाधीन बिल्डिंग में शनिवार की सुबह एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए और तरह-तरह की चर्चाएँ शुरू हो गईं। घटना की जानकारी होते ही कस्बा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कर्नलगंज तहसील मुख्यालय स्थित पुरानी अस्पताल परिसर में अग्निशमन केंद्र की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी नव निर्माणाधीन बिल्डिंग के एक कमरे में शनिवार सुबह एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।कस्बा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह अपने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि मृतक संदीप (19) कुरसहा इटियाथोक का रहने वाला था और यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। मृतक के दो अन्य भाई भी इसी निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरी करते थे। शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है,क्योंकि युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर हो रही तरह तरह की चर्चाएँ
युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। लोग इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि युवक मानसिक तनाव में था,वहीं कुछ लोग इसे किसी गहरी साजिश से जोड़कर युवक की हत्या कर शव लटकाये जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली,तो उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मृतक के दोनों भाई जो उसी निर्माण स्थल पर कार्यरत थे,गहरे सदमे में बताये जाते हैं। परिवार और अन्य मजदूरों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को समझा जा सके। कर्नलगंज के नव निर्माणाधीन अग्नि शमन केंद्र में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।