अयोध्याउत्तर प्रदेश

गोली लगने से घायल युवक अस्पताल में भर्ती

ठेकेदारी में पार्टनर थे दोनों लोग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बालजी दैनिक
बीकापुर,अयोध्या। कोतवाली बीकापुर के खजुरहट-मिल्कीपुर रोड पर अमावां मोड़ के पास गोली लगने से गोसाईगंज सुल्तानपुर निवासी एक 36 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली कांड की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचीं पीआरबी पुलिस ने खून से लथपथ कृष्ण कुमार को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर ले गए। जहां पर तैनात डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर घायल कृष्ण कुमार का इलाज चल रहा है। वहीं गोली चलाने वाला दोस्त शेर अली घटना के बाद से फरार चल रहा है। उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही गिरफ्तार का विधिक कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा l मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के अमावां मोड़ के पास जल जीवन मिशन में पाइप लाइन डलवाने का काम करने वाले कृष्णा कुमार पुत्र राम सुन्दर निवासी गोसाईगंज सुल्तानपुर अपने पार्टनर शेर अली निवासी थाना करौंदिया सुल्तानपुर साथ में भाड़े के मकान में रहते थे। बीती शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसी दौरान शेर अली ने कृष्ण कुमार के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया । जिसके चलते कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने को बाद देने के बाद शेर अली मकान छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कृष्ण कुमार को इलाज के लिए सीएचसी बीकापुर ले गई। जहां मौजूद चिकित्सक अनुराग ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गोली चलने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में हलचल मच गई। कोतवाली पुलिस द्वारा रात में ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की गई। घटनास्थल के आसपास खून के धब्बे भी मिले हैं। बताया गया है कि कुछ युवक एक किराए के मकान में रहकर क्षेत्र में पाइप डालने का काम करते हैं। उन्हीं के बीच आपस में विवाद हुआ था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज द्वारा भी सुबह से घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घायल हुए युवक के साथ एक शेर अली नाम का व्यक्ति रहता था जो मौके पर नहीं है। प्रथम दृष्टया दोनों में ठेकेदारी का विवाद सामने आ रहा है। घायल युवक के परिजनों को सूचित किया गया है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button