अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर लगने से युवक घायल
रिपोर्ट धर्मेन्द्र पाण्डेय
महोली सीतापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जहाँसापुर निवासी सुशील शर्मा उम्र 40 वर्ष राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिंघानिया ढाबा एंड रेस्टोरेंट, ग्राम नेवादा पर टायर पंचर की दुकान चलाता था जहा पर शुक्र वार की रात में वह अपने लकड़ी के बने खोखे मे सो गया था शनिवार की सुबह करीब चार बजे मैगलगंज की तरफ से एक तेज रफ़्तार अनियंत्रित डीसीएम ने रोड से नीचे उतरकर खोखे मे टक्कर मार दी जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया मौक़े पर पहुंची पुलिस मे उसे जिला अस्पताल पहुंचाया शुशील की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के चिकित्सक़ो ने उसे लखनऊ ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया परिजनो के मुताबिक लखनऊ मे शुशील की हालत स्थिर बनी हुई है
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार डीसीएम चालक ने बहुत अधिक शराब पी रक्खी थी है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महोली विनोद मिश्रा ने बताया कि वाहन व चालक क़ो कब्जे मे ले लिया गया है परिजनों द्वारा तहरीर दी गयी है विधिक कार्यवाही की जा रही है