उत्तर प्रदेशसीतापुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिले के अलग-अलग स्थान पर हुआ युवा संगोष्ठी का आयोजन

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा हरगांव एवं सिधौली में अलग-अलग स्थान पर युवा दिवस मनाया गया।
युवा दिवस मनाने के श्रृंखला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हरगांव नगर इकाई के द्वारा युवाओं की प्रेरणा के संवाहक स्वामी विवेकानंद की जयंती की पूर्व संध्या पर हरगांव नगर के डेमोक्रेटिक पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा रखकर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के आकाश अवस्थी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हुए निरंतर कार्य करती चली आ रही है।
कार्यक्रम में तहसील सहसंयोजक अंकल सोनी ने कहा कि हम सभी युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा देनी चाहिए तथा उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उठो जागो तब तक ना रुको जब तक लक्ष्य को प्राप्त न कर सको। इस ध्येय वाक्य को ध्यान में रखकर लक्ष्य की प्राप्त के लिए निरंतर लगे रहना चाहिए।
इस अवसर पर गोपाल मिश्र रमेश नितिन मिश्र ललित कनौजिया आर्यन सिंह अभय सिंह चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसके अलावा जिले के कस्बा सिधौली के नेशनल इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सिधौली की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नितीश बाजपेयी (ABVP) ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से युवा दिवस का महत्व बताया।उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।कार्यक्रम में नेशनल जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य राकेश श्रीवास्तव,नवनीत मिश्रा, प्रदीप शुक्ला,नवीन दीक्षित, रोहित मिश्रा,प्रशांत एवं तृप्ति सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी का सफल संचालन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिधौली के सदस्यों ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button