नेशनल इंटर कॉलेज सिधौली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा युवा संगोष्ठी का आयोजन।
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सिधौली /सीतापुर। नेशनल इंटर कॉलेज, सिधौली में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सिधौली की ओर से स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी एवं माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित नितीश बाजपेयी (ABVP) ने छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों एवं उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों के माध्यम से युवा दिवस का महत्व बताया। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नेशनल जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्य श्री राकेश श्रीवास्तव, नवनीत मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, नवीन दीक्षित, रोहित मिश्रा, प्रशांत एवं तृप्ति सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। संगोष्ठी का सफल संचालन ABVP सिधौली के सदस्यों ने किया।