धूमधाम से मनाया गया युवा समाजसेवी गौरव अग्रवाल का जन्मदिन

नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने केक कटवा व उपहार देकर बनाया विशेष दिन
शांतिनगर में रात 12 बजे तक रहा जश्न का माहौल नगर के गणमान्य लोग हुए शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
खैराबाद सीतापुर युवा समाजसेवी के रूप में जाने वाले गौरव अग्रवाल का जन्मदिन कल शाम शांतिनगर में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें काफी समर्थक शुभचिंतक तथा सीतापुर के लोग मौजूद रहे। वही खैराबाद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने गौरव अग्रवाल को केक कटवाया गौरव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी भाइयो का प्यार ही हमारे साथ है। हमेशा रहा है और हमेशा रहेगा। केक काटने के बाद खैराबाद चेयरमैन बेबी गुप्ता ने जन्मदिन की शुभकामनाएं मित्रो के बीच धूमधाम से जन्मदिन मनाते हुए उन्होंने सबका शुक्रिया किया। अभिषेक गुप्ता ने कहा कि आप सब हमारी शक्ति हैं। हमारे हर कार्य में हमारा सहयोग करने के लिए हमारे साथ खड़े रहे है। आप सभी का दिल से आभार और आप लोगों का साथ दिन प्रतिदिन इसी प्रकार से हमारे साथ बना रहे ।
इस अवसर पर नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्ता, मिंटू पुरी, अतुल टंडन,रोमिल गुप्ता, संदीप मिश्र,शुभम गुप्ता,अर्पित सिंह,अमित तिवारी,रंजीत रस्तोगी,विमल गुप्ता,शोभित शुक्ल,अनूप विष्वकर्मा, विवेक विष्वकर्मा,मौजूद रहे।