युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

बरेली। फरीदपुर, घर से गायब हुए युवक का रेलवे के किनारे पेड़ पर लटका मिला शव खेत पर काम करने जा रहे लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर काफी देर आसपास सूचना भिजवाने के बाद हो सकी मृतक की पहचान। पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया शव ।युवक पहचान होने के बाद परिवार में मचा कोहराम।
थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर निवासी बादशाह (48) पुत्र नत्थू राठौर के परिजनों के अनुसार सोमवार की सुबह घर से कहीं चले गए परिजन जिनको तलाश करते रहे थे। वहीं पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम गौसगंज रेलवे लाइन के किनारे सुबह का के खेत में नीम के पेड़ पर अज्ञात युवक का शव लटकने की सूचना आसपास के गांव में भिजवाई कड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस को मृतक की पहचान बादशाह निवासी इनायतपुर के रूप में हो पाई उधर मृतक की सूचना परिवार में पहुंचने पर परिवार में कोहरा मच गया बताया जाता है मृतक की तीन बेटे जिसमें एक की शादी हो गई है इससे पूर्व मृतक निजी कोल्ड स्टोर में मजदूरी करता था फिलहाल पुलिस में शव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम को भेज दिया है