जोनल मैनेजर ने बनास डेरी के सचिव संग की बैठक

कुठौंद जालौन। आज दिनांक 3 अप्रैल 2025 को जालौन औरैया मार्ग स्थित बनास प्लांट पर क्षेत्रीय सचिवों के साथ बनास डेरी में काफी नुकसान समझ में आने के बावजूद संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें जोनल मैनेजर कानपुर जोन मानवेंद्र सिंह भदोरिया ,पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश पाराशर ,फील्ड ऑफिसर ललित मिश्रा के द्वारा क्षेत्र से आए हुए बनास डेरी के संचालक जिनको दूध में जीसी पॉजिटिव आ रहे टैंकर की समस्या के समाधान के बारे में डॉक्टर राजेश पाराशर द्वारा बताया गया की भैंस को वनास पशु आहार ही खिलाएं जिससे दूध की मात्रा शुद्ध रहेगी और किसानों को यह भी अवगत कराया जाए की दूध की दुहनी के समय थानों में सरसों का तेल इस्तेमाल न करें और ना ही दूध से बनने वाला झाग इस्तेमाल न करें। इसी कारण दूध में जीसी पॉजिटिव होना सुनिश्चित है। सोनल मैनेजर द्वारा सचिवों को विदित कराया गया 11 अप्रैल 025 से लेकर 15 अप्रैल025 तक दूध क्रेता किसानों को बनास डेरी की तरफ से सभी किसानों के खातों में बोनस भेज दिया जाएगा। इस बैठक में बनास डेरी सचिव सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। और बनास डेयरी स्टाफ के लोग अजय कुमार ,विकास पटेरिया ,अजीत सिंह, विनय कुमार सहित काफी लोग मौजूद रहे।