कोहरे के चलते 14 ट्रेनें हुई निरस्त, मुश्किल हुआ सफर, यात्री हो रहे है परेशान
बरेली। कोहरे के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण जारी है। एक से तीन दिसंबर तक 14 ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त किया जा चुका है। सात दिसंबर तक 10 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे में बाकी ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। विशेष ट्रेनें सहूलियत जरूरत दे रही हैं, लेकिन लेटलतीफी का रिकॉर्ड भी बना रही हैं।
ट्रेनों के निरस्तीकरण के साथ ही तीन माह के दौरान 40 ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है। इस वजह से विगत दिवस 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस, 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहीं।
बुधवार को 15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस नहीं चलेगी। एक से तीन दिसंबर तक 14617/18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 14606/05 योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14003/04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस, 12327/28 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस, 14523/24 अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस, 14605/06 जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहीं।