उत्तर प्रदेशउरई
थाना कुठौंद समाधान दिवस में आये 2 प्रार्थना पत्र
कुठौंद जालौन! आज दिनांक 9नवम्बर 2024 दिन शनिवार द्वितीय को थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसील दार श्रीश मिश्रा के द्बारा की गई। मौजूद थाना अध्यक्ष कृष्ण पाल ( सरोज) ने आई हुई शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने का शिकायत कर्ताओं को आश्ववासन ।इस मौके पर थाना स्टाफ एस एस आई सुजीत मिश्रा ,एस आई शिवभूषण,कन्हई सिंह कांस्टेबल पुरुषोत्तम कांस्टेबल त्रिलोकी नाथ त्रिवेदी, कांस्टेबल सर्वेश कुमार , हेड कांस्टेबल अवनीत कुमार तथा राजस्व विभाग से कानून गो राजेश कुमार तथा क्षेत्रीय लेखपाल गण अरविन्द कुमार यादव,राम नरेश गुप्त, इन्द्रजीत , लवी गुप्ता, अभय सिंह, ,राकेश कुमार कुशवाहा, इन्द्र जीत, अशोक कुमार सहित राजस्व स्टाफ मौजूद रहा।