उत्तर प्रदेशगोंडा

हक को जानेंगे तभी आवाज बुलंद होगी : दानिश हसनैन

एलबीएस कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण कार्यक्रम

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के सभागार में महिला सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए मंगलवार को विधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दानिश हसनैन ने कहा कि महिलाएं किसी भी राष्ट्र के विकास की आधार स्तम्भ होती हैं। बिना उनके सम्मान और सशक्तिकरण के हम कभी भी विकसित राष्ट्र की अवधारणा को साकार रूप नहीं दे सकते। उन्होंने कहा कि जब महिलाएं अपने हक को जानेंगी, तभी उनकी आवाज बुलंद होगी। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वयं भी जागरुक बनें और साथ ही अन्य लोगों में भी विधिक जागरुकता पैदा करें। कार्यक्रम को क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रूचि मोदी, महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, महाविद्यालय प्रबंध समिति की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह, प्राचार्य रवींद्र कुमार पांडेय, मिशन शक्ति की को-आर्डिनेटर डॉ. चमन कौर, वन स्टाप सेंटर अधीक्षिका चेतना सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंद्रमोहन वर्मा, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल बृज लाल तिवारी व आरजे मोनिका श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। संचालन पैनल अधिवक्ता टेली ला अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर मुख्य नियंता डॉ आरबी सिंह बघेल, डॉ अमन चंद्रा, डिप्टी चीफ़ एलएडीसी अनिमेष चतुर्वेदी सहित महाविद्यालय का स्टाफ व सैकड़ों की संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button