उत्तर प्रदेशप्रयागराज

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा फिर चुने गए राज्य ललित कला अकादमी संस्कृत विभाग उ० प्र०के सम्मानित सदस्य

प्रयागराज २० अक्टूबर
बीके यादव/बालजी दैनिक

कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के कार्यों से खुश होकर सरकार ने दिया प्रयागराज के इस कलाकार को तोहफा

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चित्रकला विषय की मास्टर डिग्री (एम.ए.पेंटिंग) खुलवाने वाले तथा सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जाने वाली उत्तर-प्रदेश सरकार के यूपी बोर्ड के सर्व शिक्षा अभियान के तहत एनसीईआरटी पैटर्न पर कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक की 40 किताबों का चित्रण करने वाले प्रयागराज के प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा को राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ने पुनः अपना सम्मानित मेम्बर चुना है। विगत वर्षों में कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने प्रयागराज में कला के प्रचार प्रसार हेतु राज्य ललित कला अकादमी की एक क्षेत्रीय कला प्रदर्शनी, दो-दो राष्ट्रीय चित्रकार शिविर, तीन-तीन ग्रीष्मकालीन चित्रकला कार्यशाला तथा उसमें बने चित्रों की शानदार कला-प्रदर्शनियां आयोजित कर प्रयागराज तथा देशभर के कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया है। कला के उन्नयन हेतु बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट के लिए क्रिएटिव आर्ट भाग-1तथा मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के लिए क्रिएटिवआर्ट (लक्ष्य )भाग-2 कला की पुस्तकें लिखीं जो विश्वविद्यालय स्तर के कला विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहीं हैं। वह वरिष्ठ कवि भी हैं उनकी कविता की पुस्तक रोटी साहित्य जगत की सेवा में प्रस्तुत है। कला जगत में रवीन्द्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सैंकड़ों पुरस्कार प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है इसलिए सरकार ने रवीन्द्र कुशवाहा की कला संवर्धन पर विश्वास जताते हुए पुनः यह जिम्मेदारी सौंपी है। रवीन्द्र कुशवाहा को अकादमी का मेंबर बनाए जाने पर पूरे देश से बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। पूरे देश के कलाकारों में खुशी का माहौल है रवीन्द्र कुशवाहा ने अपने ऊपर विश्वास जताने के लिए अकादमी और उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया है और इसको जनता का आशीर्वाद और प्यार माना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button