जमीनी विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों पर मुकदमा
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ गाली गलौज व मारपीट किए जाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र के विनोहनी गांव निवासी नितेश कुमार पुत्र साधु शरन ने दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी राम वरन, अरविंद कुमार पुत्रगण बालक राम व सुशीला पत्नी अरविंद कुमार मंगलवार सुबह 6:00 बजे के करीब उसके जमीन पर जबरन गेट लगा रहे थे। जानकारी होने पर भांजी सरिता व बहन लक्ष्मी ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रोकने का प्रयास किया तो विपक्षियों नें बहन व भांजी को गाली गुप्ता देते हुए मुक्का थप्पड़ से मारा पीटा। हल्ला गुहार मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक शेषमणि पांडेय ने बताया कि रामबरन अरविंद कुमार व सुशीला देवी के खिलाफ मारपीट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।