बरेली मंडल में उमड़ा जनसैलाब
बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म के खिलाफ हिन्दू संगठनों ने भरी हुंकार
बरेली। बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नाथनगरी सुरक्षा समूह की ओर से बरेली कॉलेज मैदान में बुधवार को जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोग जुटे। लोगों ने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आवाज उठाई। हिंदू संगठनों के साथ तमाम शहरवासी झंडे, पोस्टर-बैनर लेकर आक्रोश सभा में पहुंचे। हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत में भी हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। कई जगह आक्रोश रैली भी निकाली गई।
शाहजहांपुर में विरोध प्रदर्शन
शाहजहांपुर के खिरनीबाग स्थित जीआईसी मैदान में बुधवार को मानव अधिकार मंच की ओर से जनसभा में आयोजित हुई, जिसमें वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए हुंकार भरी। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
पीलीभीत में भी प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पीलीभीत के रामा इंटर कॉलेज मैदान में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच समेत कई हिंदू संगठनों के लोग शामिल हुए। बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में आवाज बुलंद की। बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगे। विरोध प्रदर्शन के चलते पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा।
ये संगठन पहुंचे
इस दौरान अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, राष्ट्रजागरण व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल,आक्रोश सभा के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, व्यापारी सुरक्षा फोरम, बरेली मोबाइल डीलर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, रस्तोगी सभा, बरेली महानगर ज्वेलर्स बुलियन एसोसिएशन, वाल्मीकि सद्भावना मेला कमेटी, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा, हम कायस्थ, कसौधन सभा, क्षत्रिय सभा आदि संगठन पहुंचे।