उत्तर प्रदेशगोंडा

अध्यक्ष बने दिलीप महामंत्री पद पर सुशील श्रीवास्तव मनोनीत

आनंद को मिला कोष का जिम्मा, समर्थकों ने मिठाई खिलाकर दी ढेरों शुभकामनाएं

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक

गोण्डा__ चित्रांश कल्याण समिति का द्विवर्शीय चुनाव संपन्न चुनाव आयुक्त अनिल श्रीवास्तव व प्रदीप श्रीवास्तव ने निभाई चुनाव आयुक्त की भूमिका जिनके कुशल संचालन से चित्रांश कल्याण समिति की मौजूद कार्यकारिणी व सदस्यों के मध्य समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव व महामंत्री सन्तोंष श्रीवास्तव तथा कोषाध्यक्ष आई0बी0श्रीवास्तव ने अपनी बात रखी तत्पश्चात अध्यक्ष ने कार्यकाल भंग करने की घोषणा की ! चुनाव आयुक्त ने बैठे सदस्य को नामांकन करने की प्रक्रिया बताइ जिसमें सर्वसम्मत से इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव को अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव गोपाल विला को महामंत्री तथा आनंद कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मत से मनोनीत किया गया जिसकी सूचना मिलते ही तमाम समर्थक सदस्य व चुने गए पदाधिकारी के नात रिश्तेदारों ने मिठाईयां खिलाकर दी शुभकामनाएं ! अध्यक्ष पद पर चुने गए इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री शुशील श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में मौजूद सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि हम कोशिश करेंगे की चित्रांश कल्याण समिति नई ऊंचाइयां को छुए और हम अपने कार्यकारिणी के साथ सदस्यों को एक सूत्र में बांधकर चलने की कोशिश करेंगे मौजूद सभी सदस्यों ने चुने गए पदाधिकारी को मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को दी ढेरों शुभकामनाएं जिस समय महिला विंग की अध्यक्ष सुषमा श्रीवास्तव ,संयोजक वीणा श्रीवास्तव, इंद्रावती श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव के साथ ही राजकुमार श्रीवास्तव,अतुल श्रीवास्तव,जिनेन्द्र ,आनंद खरगूपुर, अरविंद सहाय, सुशील पंकज, संदीप, ओमप्रकाश, संतोष राधाकुण्ड ,दीपक,अवधेश, अजय, सुशील, विजित,बसंत, देवेंद्र श्रीवास्तव, विनय कुमार उर्फ लल्ला, अंजनी नंदन, महाराज कुमार श्रीवास्तव, अरविंद सिन्हा, बृज बिहारी,शौरभ पत्रकार,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता व सदस्य गण मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button