पल्स पोलियो अभियान से संबंधित अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक
ब्लॉक कटरा बाजार तथा रुपईडीह में विशेष ध्यान देकर शतप्रतिशत बच्चों का करायें टीकाकरण -जिलाधिकारी
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा 04 दिसम्बर,2024। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत DTF का संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें पिछले अभियान की समीक्षा की गयी, तथा 08 दिसम्बर को होने वाले आगामी चरण के विषय में सभी विभागों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया है कि सभी 0-5 वर्ष के बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी 08 दिसम्बर रविवार को सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलायी जायेगी। 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करेगी।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने अभियान से धार्मिक गुरुओं, कोटेदारों और प्रधान को जोड़ने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में सभी नोडल विभागों के अधिकारियों के साथ ब्लॉक से अधीक्षक भी मौजूद रहे। विकास खण्ड कटरा बाजार तथा रूपईडीह को विशेष ध्यान देने के लिए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सीएमएस जिला अस्पताल डाक्टर अनिल तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आदित्य वर्मा, डॉक्टर सीके वर्मा, डॉक्टर जयगोविंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, डीसीपीएम डाक्टर आरपी सिंह, डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, समस्त सीएचसी अधीक्षक सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।