कुंभ मेला क्षेत्र में भूमि पूजन के साथ डोम सिटी निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ
प्रयागराज ०४ दिसंबर
बीके यादव/ बालजी दैनिक
कुंभ मेला क्षेत्र में 18 फीट ऊपर ऊंचाई से ट्रांसपेरेंट डोम के माध्यम से श्रद्धालु पूरे मेले का दीदार करेंगे।
पर्यटन विभाग कुंभ मेले को भव्य एवं दिव्या बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है । इसी को ध्यान में रखते हुए अरैल डीपीएस के सामने डोम सिटी का निर्माण कार्य चल रहा है ।
पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश की तरफ से कुंभ मेला में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए डोम सिटी बसाया जा रहा है। 18 फीट लकड़ी के कमरे के ऊपर पारदर्शी डोम बनाए जाएंगे । अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह डोम इस वर्ष कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए रुकने के लिए उत्तम व्यवस्था है। इस अत्याधुनिक डोम सिटी में श्रद्धालुओं को रोकने के लिए अत्याधुनिक सुविधा होगी। पर्यटन विभाग की तरफ से बसाया जा रहा है यह आधुनिक डोम सिटी देश एवं विदेश के श्रद्धालुओं के लिए कौतूहल का केंद्र रहेगा वहीं दूसरी तरफ कुंभ मेले के लिए नवाचार होगा। डम सिटी का निर्माण कर रहे अमित जौहरी ने बताया की धूम सिटी में ठहरने के साथ ही साथ उत्तम एवं स्वादिष्ट भोजन एवं जलपान की भी व्यवस्था रहेगी तथा हर तरह से पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। डम सिटी के माध्यम से पर्यटकों के भ्रमण के लिए वाहन तथा नौकाओं का भी व्यवस्था कराया जाएगा जिसके जिससे पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी।