सड़क हादसे में परिचालक की मौत, मचा कोहराम
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। जिले केकर्नलगंज तहसील व विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव निवासी रोडवेज बस के परिचालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के कर्नलगंज विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत नारायनपुर मांझा (गोबरे पुरवा निवासी वासुदेव दूबे उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र सीताराम परिवहन विभाग में दूबे संविदा परिचालक थे,जो बुधवार की भोर में बस लेकर कर्नलगंज की तरफ आ रहे थे तभी गणेशपुर ढाबा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वासुदेव दूबे की आकस्मिक मौत की सूचना से पूरे गांव में मातम छा गया,उनके गोबरे पुरवा स्थित आवास पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक का अंतिम संस्कार कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।