कंबल में लिपटा मिला, युवती का अर्धनग्न शव, अब तक नहीं हुई पहचान
बरेली। फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव टिसुआ के समीप बाग में युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई। करीब 20 घंटे बाद मंगलवार शाम शव देखा गया तो सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीमें पहुंचीं। शव की पहचान नहीं हो सकी। पलिस ने करीबी पर ही शक जताया है। गांव टिसुआ के पास नेशनल हाईवे से दो सौ मीटर दूर बाकरगंज के कच्चे चकरोड के किनारे रामकुमार का यूकेलिप्टस का बाग है। मंगलवार शाम किसी ग्रामीण ने यहां पेड़ों के बीच करीब 22 वर्षीय युवती का शव पड़ा देखा।
प्रधान के भतीजे मनोज ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के साथ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी की। युवती का गला आगे से काफी काटा हुआ था। शव औंधे मुंह पड़ा था। चेहरे पर भी धारदार हथियार से वार किए जाने के निशान थे।
चेहरा इतना बिगड़ चुका था कि मृतका की पहचान भी नहीं हो पाई।पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। शव के पास ही खून पड़ा था। इससे यह साबित हुआ कि हत्या यहीं पर की गई है। हालांकि, मौके पर कोई हथियार या चाकू नहीं मिला।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि युवती की बाग में ही हत्या की गई है। जिस तरह शव मिला है, उससे लग रहा है कि किसी करीबी ने ही हत्या की है। वह युवती को भरोसे में यहां लेकर आया होगा। युवती की पहचान होने के बाद केस खोलने में आसानी होगी। आसपास के गांवों में सूचना भिजवाई गई है।