जमीनी विवाद को लेकर लगाई घर में आग ,धू – धू कर जल गया लाखों का समान
थाने पर नहीं कर रहे कोई सुनवाई , पीड़ित दर दर रहे भटक
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
जमीन की लेकर अक्सर करके परिवारों में झगड़ा फसाद होता रहता है भाई कभी भाई का खून का प्यासा बन बैठता तो कभी बाप का ऐसा ही मामला सीतापुर जनपद के थाना क्षेत्र तालगांव के लोहारवा डीह से उजागर हुआ है जहां पूनम यादव पत्नी तिवारी यादव के हिस्से में घर के पास जमीन है जिसे उनके बाबा ने उन्हें दिया था लेकिन उन्हीं के घर के चचेरे देवर कमलेश उनसे जबरन जमीन खाली करने को कह रहे थे जिसको लेकर दोनो पक्षों में अक्सर विवाद हुआ करता था बता दे कमलेश काफी दबंग प्रवृत्ति का युवक है जब पूनम यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में बाबा ने दोनों परिवारों में जमीन का बटवारा कर दिया था जिसके लिए हमने कमलेश को 80 हजार रुपए भी दिए थे मगर बीते दिन कमलेश अपने भाई सागर और रवि सहित कुछ लोगों को लेकर आए हमारे छप्पर के नीचे रखे समान को फेकने लगे उस समय मेरे पति और ससुर खेत में गेहूं लगाने लगाए थे जब मैने विरोध किया तो अकेला पाकर उन्होंने मुझे भद्दी भद्दी गालियां भी दी और मारा भी वही छप्पर के आग लगा दी जिससे हमारे खाने का समान और कपड़े सहित बक्से में रखा करीब 1 लाख रुपए का सामान बर्तन और 20 हजार रुपए भी जलकर खाक हो गए जब हम इसकी शिकायत करने थाने पहचाने तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई हमारी प्रशासन से यहीं मांग है कि कमलेश या तो हमारे हुए नुकसान की भरपाई कर दे या फिर प्रशासन उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे ।