उत्तर प्रदेशगोंडा

कटरा कुटी पीठ से निकली कलश यात्रा, हनुमान जयंती महोत्सव प्रारम्भ

महोत्सव में विद्यार्थियों का निबंध लेखन, चित्रकला, वाद विवाद, भाषण आदि प्रतियोगिता का भी हुआ आयोजन.

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक

नवाबगंज/गोंडा
मिली जानकारी के अनुसार ,
कटरा कुटी धाम पर आयोजित नौ दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव की शुरुआत सोमवार को विशाल कलश यात्रा से हो गई है। कलश यात्रा सुबह नौ बजे कटरा कुटी पीठ से अयोध्या के लिए निकाली गई। इसमें शामिल महिलाएं, पुरुष एवम बच्चे पीले वस्त्र धारण कर हाथों में मंगल कलश लेकर गगनभेदी जयकारो के साथ निकले। कलश यात्रा में राम दरबार, शिव दरबार, शक्ति स्वरूपा आदि की विभिन्न दिव्य एवं सुंदर झांकियां ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संस्था कटरा शिवदयालगंज द्वारा सजाई गई थी। कलश यात्रा का नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा जब अयोध्या पहुंची तो वहां सरयू तट पर भक्तो ने एक सूक्ष्म जलपान किया। विश्राम के बाद पुनः कलश जल लेकर वापस कुटी पर पहुंचे। पीठाधीश्वर चिन्मयानंद दास ने लोगों से कलश को महायज्ञ स्थल पर स्थापित करवाया। कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह ने बताया कि 22 से 30 अक्टूबर शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन श्री राम कथा का आयोजन तथा 25 अक्टूबर को विद्यार्थीयों की चित्रकला,निबंध,लेखन, वाद-विवाद,भाषण आदि प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा 27 अक्टूबर को सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र को समर्पित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। हनुमान जयंती के अवसर पर 30 अक्टूबर को पूर्णाहुति प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया होगा। महोत्सव का समापन 2 नवंबर को अन्नकूट के छपपन भोग महाप्रसाद के साथ होगा। शोभा यात्रा कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया। यात्रा में मुख्य रूप से विहिप के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे, ब्रह्मा कुमारीज की प्रतिमा दीदी, उमेश प्रताप सिंह, बाबू लाल शास्त्री, दयाशंकर पांडे , कथावाचक मिथिला शरण पांडे , कथावाचक भुवनेश्वर शास्त्री, अंजनी सिंह , डॉ अरुण सिंह , विनोद कुमार गुप्ता, प्रवीण सिंह, विनोद गुप्ता, रजनीश गुप्ता, बबलू तिवारी, परशुराम शर्मा, गौरी शंकर गुप्ता, गगन गुप्ता, सचिन गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button