तीन गुमटियों को चोरों ने बनाया अपना निशाना
रिपोर्ट सुनील वर्मा
महमूदाबाद (सीतापुर)
सदरपुर के तीन गांवों में अगल स्थानों पर रखी लकड़ी की गुमटियों के ताले तोड़ चोर करीब 50 हजार की सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों द्वारा अभी तक घटना की सूचना थाने पर नहीं दी गई है।
सदरपुर के शहबाजपुर में अंसार आलम, अरविंद, लवकुश, अमरीका की गुमटियों का ताला तोड़ चोरों ने सिगरेट व पान पसाला के पैकेट समेत अन्य सामान उठा ले गए। चोरों ने खुशुरुवा चौराहे पर तुरनी के अली हसन की लकड़ी की गुमटी से 10 लीटर पेट्रोल, पान मसाला व अन्य सामान, इसी चौराहे पर खुसुरुआ के अंशुल व चंद्रभूषण की की गुमटी से 10 हजार की नकदी व अन्य सामान चोरी चोरी कर ली। गोडै़चा चौराहे पर स्थित रामचंद्र लोध की गुमटी का ताला तोड़ चोरों ने करीब एक हजार का सामान चोरी किया। पीड़ितों द्वारा थाने पर अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। प्रभारी निरीक्षक मुकुल वर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।